TRENDING TAGS :
Banda News: पशु बाजार की आड़ में पशु तस्करी का काला कारोबार, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप
Banda News: बघेला बारी पशु बाजार में पशु तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Banda News: जिले के फतेहगंज स्थित बघेला बारी पशु बाजार में पशु तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। तस्कर बेखौफ होकर पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहनों में ठूंसकर ले जा रहे हैं, और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता इस अवैध धंधे को बढ़ावा दे रही है। एक पशु तस्कर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि थाना भरतकूप से लेकर मध्य प्रदेश के फतेहगंज तक तस्करी का एक पूरा 'सिस्टम' सेट है, जिसमें ऊपर से नीचे तक 'हिस्सा' बंधा हुआ है।
हाल ही की एक घटना में, पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद तस्कर पशुओं सहित पुलिस की आँखों के सामने से फरार हो गए। पुलिस का रवैया ढीला रहा और उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि "यह हमारी सीमा में नहीं है।" इस दौरान वाहन चालक भी वाहन छोड़कर भाग गया। यह स्थिति न केवल पशु क्रूरता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठा रही है। हालांकि, बांदा में पहले भी पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हुई है (जैसे कि मार्च 2025 में गिरवां थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था), लेकिन फतेहगंज और बघेला बारी जैसे क्षेत्रों में यह धंधा बदस्तूर जारी है, जिससे स्थानीय पशुपालकों में भय और असंतोष बढ़ रहा है। पुलिस को इस मामले में सख्ती बरतने की जरूरत है, जिसमें बघेला बारी पशु बाजार में नियमित चेकिंग, गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करना और तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करना शामिल है। स्थानीय प्रशासन को इस सांठगांठ की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पशु क्रूरता और अवैध तस्करी पर अंकुश लग सके। पुलिस को नाका बंदी और गश्त बढ़ानी चाहिए, खासकर फतेहगंज और भरतकूप क्षेत्रों में पशु बाजारों में सीसीटीवी और सख्त निगरानी की व्यवस्था हो। तस्करी के नेटवर्क की गहनता से जांच हो और संलिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!