TRENDING TAGS :
Banda News: ADG ज्योति नारायण ने बांदा में जांची 842 आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारी, घूम-घूमकर लिया जायजा
Banda News: अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ज्योति नारायण ने गुरुवार को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में चयनित 842 आरक्षियों के बांदा में प्रशिक्षण की व्यवस्था जांची।
Banda News: अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ज्योति नारायण ने गुरुवार को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में चयनित 842 आरक्षियों के बांदा में प्रशिक्षण की व्यवस्था जांची। जेटीसी आरटीसी की सुविधाओं से रूबरू हुए। जरूरी निर्देश दिए। पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल उनके साथ रहे।
SP के साथ शौचालय, जिम्नेजियम और राशन शाप का किया मुआयना
आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती - 2023 में चयनित आरक्षियों में 392 महिला व पुरुष आरक्षियों का जेटीसी और 450 आरक्षियों का आरटीसी में प्रशिक्षण बांदा में होना है। प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण नारायण बांदा पहुंचे और पुलिस अधीक्षक बंसल के साथ जेटीसी आरटीसी का बारीकी से मुआयना किया। आरटीसी बैरक, शयन कक्ष, क्लास रूम, शौचालय, ग्राउंड, मेस, मनोरंजन हाल, स्नानागार, पेयजल सिस्टम, जिम्नेजियम, सब्सिडियरी कैंटी और राशन शाप पर बारी-बारी से गौर फ़रमाया।
चौकस बनाएं प्रशिक्षण व्यवस्थाएं, साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत
अपर पुलिस महानिदेशक नारायण ने कहा, प्रशिक्षण संबंधी सभी व्यवस्थाएं चौकस बनाएं। समय से पूरा करें। साफ सफाई पर और ध्यान देने की जरूरत है। नारायण ने पुलिस लाइन का भी जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी पियूष पांडेय और प्रतिसार निरीक्षक वेद मणि मिश्र आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!