TRENDING TAGS :
Banda News: एक कदम और चला साइबर जागरूकता अभियान, निवेश कंपनी ने सिपाही से ऐंठ लिए ₹8.34 लाख
Banda News: छल का शिकार बने नरैनी कोतवाली के आरक्षी से 834600 रुपए ऐंठ लिए जाने का मामला सामने आया है। आरक्षी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
निवेश कंपनी ने सिपाही से ऐंठ लिए ₹8.34 लाख (photo: social media )
Banda News: पुलिस ने जिले भर में बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान आगे बढ़ाया। छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाव संबंधी सावधानियों से अवगत कराया गया। इधर, छल का शिकार बने नरैनी कोतवाली के आरक्षी से 834600 रुपए ऐंठ लिए जाने का मामला सामने आया है। आरक्षी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
नरैनी कोतवाली में तैनात सिपाही ने दर्ज कराया मुकदमा
नरैनी कोतवाली में आरक्षी पद पर तैनात कानपुर नगर निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बांदा पुलिस अधीक्षक को संबोधित तहरीर में आपबीती बयां की है। आरक्षी शर्मा के मुताबिक, फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए lnvestment Company binary 424 @ gmail.com के तन्मय अधिकारी से बातचीत कर 7 जुलाई को 10000 रुपए का पहला निवेश किया था। तब से 28 जुलाई तक 834600 रुपए का भुगतान कर चुका है। पैसा निकालने की बात करने पर फिर 69500 जमा करने को कहने से लगा कि उससे छल हो रहा है। सभी भुगतान फोन पे से किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा को जांच सौंपी है।
छात्र-छात्राओं और आम जनों साइबर अपराधों से किया सावधान
साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ओटीपी किसी से साझा न करने, अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने, लाटरी इनाम के काल, मैसेज से दूरी बनाने, अनजान को यूपीआई पिन न बताने तथा किसी अनजान की स्क्रीन शेयरिंग एप इंस्टाल न करने के लिए सावधान किया गया। सोशल नेटवर्किग फ्राड बताया गया। सुरक्षा व शिकायत के लिए साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गई। ऑनलाइन शिकायत के लिए भारत सरकार वेवसाइट www.cybercrime.gov.in बताई गई। जिले के साइबर क्राइम थाना तथा सभी थानों की साइबर हेल्प डेस्क से भी अवगत कराया गया। साइबर अपराध होने पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!