TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा में संपत्ति विवाद में खूनखराबा, पिता-पुत्र ने बड़े बेटे की कर दी हत्या
Banda News: बांदा के बबेरू क्षेत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ, जिसमें पिता और छोटे भाई ने मिलकर बड़े बेटे की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
बांदा में संपत्ति विवाद में खूनखराबा, पिता-पुत्र ने बड़े बेटे की कर दी हत्या (Photo- Newstrack)
Banda News: बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पिता और छोटे बेटे ने मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी भोला प्रसाद यादव का अपने बेटों रामखेलावन (30) और दीपक यादव से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। गुरुवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि भोला प्रसाद और दीपक ने मिलकर लाठी-डंडों से रामखेलावन पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामखेलावन की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर बबेरू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि, "संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई। घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।"
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पारिवारिक विवाद किस तरह रिश्तों को खून में बदल देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!