Banda News: DM बोलीं, चित्र प्रदर्शनी से जीवंत बनाएं काकोरी ट्रेन एक्शन आयोजन, सुनिश्चित करें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Banda News: जिलाधिकारी श्रीमती रिभा ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और परिवारों को सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने कृषि, उद्यान, नेडा, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 12 अधिकारियों को विभागीय स्टाल लगाने के निर्देश दिए।

Om Tiwari
Published on: 7 Aug 2025 11:07 PM IST
Banda News: DM बोलीं, चित्र प्रदर्शनी से जीवंत बनाएं काकोरी ट्रेन एक्शन आयोजन, सुनिश्चित करें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
X

Banda News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी जे. रिभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन का खाका खींचा। उन्होंने कहा, शुक्रवार 8 अगस्त को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज आडिटोरियम में आयोजित होने कार्यक्रमों को काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधित चित्र प्रदर्शनी से जीवंत बनाया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा जाए। जनरेटर, साउंड और पेयजल आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

सम्मानित किए जाएं फ्रीडम फाइटर और उनके परिजन

जिलाधिकारी श्रीमती रिभा ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और परिवारों को सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने कृषि, उद्यान, नेडा, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 12 अधिकारियों को विभागीय स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, काकोरी घटनाक्रम पर केंद्रित गोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष फोकस होना चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय और क्षेत्रीय पर्यटन उपनिदेशक समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

योजनाओं के लाभार्थियों को तत्काल ऋण मुहैया कराएं बैंक

कलेक्ट्रेट सभागार में ही एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती रिभा ने बैंक प्रबंधकों और प्रतिनिधियों को लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सूचित कर उनके ऋण आवेदनों की कमियां दुरुस्त कराएं।

ओडीओपी योजना के आवेदनों के निस्तारण में तत्परता बरती जाए। किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा के करब पोर्टल आवेदनों पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी पांडेय ने बताया, सीएम युवा उद्यमी योजना में 21 से 40 वर्ष तक के 8वीं पास लोग ऋण ले सकते हैं। बैठक में लीड बैंक मैनेजर समेत उप निदेशक कृषि, जीएम डीआईसी और बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!