Chandauli News: अमृत भारत एक्सप्रेस का डीडीयू जंक्शन पर भव्य स्वागत

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का सांसद व विधायक द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं के साथ क्षेत्र के विकास की उम्मीदें भी जुड़ी हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 18 July 2025 5:13 PM IST
Grand reception at DDU junction of Amrit Bharat Express
X

अमृत भारत एक्सप्रेस का डीडीयू जंक्शन पर भव्य स्वागत (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जब सांसद दर्शन सिंह और स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन के आगमन पर यात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई और उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आमजन को मिली विश्वस्तरीय रेल यात्रा की सौगात

अब डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें निम्न एवं मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।


इन ट्रेनों में उपलब्ध हैं:

-आरामदायक सीटें

-आधुनिक शौचालय

-एलईडी लाइटिंग

-मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट

-डिजिटल सूचना प्रणाली

सांसद और विधायक का संबोधन

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेनें चंदौली सहित वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर के यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगी। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि "यह ट्रेनें रेलवे की नई सोच और आमजन केंद्रित विकास की मिसाल हैं।"

स्टेशन पर उत्सव जैसा वातावरण

डीडीयू जंक्शन को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। स्थानीय जनता ने भी भारी संख्या में पहुँचकर इस स्वागत समारोह को सफल बनाया।

क्षेत्रीय विकास की नई रफ्तार

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें न केवल यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएंगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को भी गति देंगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!