×

Chandauli News: जा रहे है यात्रा में तो इस बात का ध्यान देना जरूरी,जानिए आरपीएफ ने क्या किया अपील

Chandauli News: पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रावणी मेला की भीड़ भाड़ को देखते हुए सोमवार को आरपीएफ डीडीयू नगर द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक किया गया,

Ashvini Mishra
Published on: 7 July 2025 6:33 PM IST
Chandauli News: जा रहे है यात्रा में तो इस बात का ध्यान देना जरूरी,जानिए आरपीएफ ने क्या किया अपील
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रावणी मेला की भीड़ भाड़ को देखते हुए सोमवार को आरपीएफ डीडीयू नगर द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक किया गया,जिसमे नशाखुरानी से बचाव,अपने सामान की सुरक्षा बाबत जागरूक किया गया, साथ ही डॉग स्क्वॉड के माध्यम से बैजनाथ धाम की तरफ जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग एवं सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़भाड़ वाले स्थानों को चेक किया गया।

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर श्रावणी मेला के दौरान ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से जहर खिरनी की घटनाएं ना हो सके। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन की आरपीएफ टीम ने पूरे प्लेटफार्म,सर्कुलेटिंग एरिया तथा रिटायरिंग रूम सहित सभी यात्रियों को जागृत करते हुए अपील किया कि आप लोग किसी अनजाने व्यक्ति के दिए हुए किसी खाद्य पदार्थ का सेवन न करें,भीड़ भाड़ को देखते हुए जहरखुरनी की घटनाएं बढ़ जाती है, उसके लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है।

आरपीएफ के टीम में डॉग स्क्वाड के माध्यम से बैजनाथ धाम की तरफ जाने वाली ट्रेनो की चेकिंग किया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को होने से पहले रोक दिया जाए और कोई भी अपने गलत मंसूबों में कामयाब ना हो सके।इस अभियान में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, अश्विनी कुमार, प्रधान,आरक्षी श्याम सुंदर यादव, आरक्षी दीपक कुमार सिंह, एसके त्रिपाठी, डीके यादव व अन्य शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story