TRENDING TAGS :
Chandauli News: 17 सौ यात्री चल रहे थे बिना टिकट, चेकिंग में मची अफरा तफरी
Chandauli News: मंडल के समस्त स्क्वाड,स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक,पर्यवेक्षक के देख रेख में लगभग 1695 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया,जिनसे 10 लाख 45 हजार रुपए वसूले गए।
Chandauli News (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दिन दयाल नगर के डीडीयू मंडल द्वारा शुक्रवार को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग चलाया गया जिसमें डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर टिकट चेकिंग सुबह से लेकर रात्रि तक का निर्णय लिया गया था,टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले में हड़कंप मच गया। जिसमें मंडल के समस्त स्क्वाड,स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक,पर्यवेक्षक के देख रेख में लगभग 1695 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया,जिनसे 10 लाख 45 हजार रुपए वसूले गए।
टिकट चेकिंग अभियान मुख्यतः बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम - डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो - गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जाँच किया गया, जिसमें प्रीमियम एवं मेल,एक्सप्रेस के साथ-साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट,अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी l
सभी स्टेशनों पर किला बंदी जाँच कर बिना टिकट,अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया l
डीडीयू मंडल
अंतिम सूचना तक डीडीयू मंडल द्वारा लगभग कुल 1695 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 10 लाख 45 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सभी से अपील है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!