TRENDING TAGS :
Banda News: सड़क हादसे की भेंट चढ़े फतेहपुर के हलवाई बंधु, दो सहयोगी जख्मी
Banda News: दो अन्य हलवाईयों को चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक फतेहपुर जिले के टिकरी मनौती गांव के निवासी थे।
Banda News (Social Media)
Banda News: कार-ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो हलवाईयों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। दो अन्य हलवाईयों को चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक फतेहपुर जिले के टिकरी मनौती गांव के निवासी थे। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का करुण-क्रंदन लोगों को द्रवित किए रहा।
पैलानी से खाना बनाकर वापस जाते समय कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
पेशे से हलवाई फतेहपुर के टिकरी मनौती गांव निवासी शशिकांत शुक्ला (37) चचेरे भाई अंशू (25) और छोटेलाल (40) व बैलारी (48) के साथ मंगलवार को अपनी कार से बारात का खाना बनाने बांदा के पैलानी कस्बा आया था। खाना बनाकर बुधवार को वापस जाते समय शशिकांत की कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने कार में फंसे चारो घायलों को बाहर निकाला। पुलिस भी पहुंची। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने शशिकांत को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अंशू ने कानपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। छोटेलाल और बेलारी भर्ती हैं।
बाइक के अनियंत्रित होने से युवक की गई जान, महिला समेत दो जख्मी
उधर, हमीरपुर के गुसियारी गांव से बांदा के गोयरा गांव आते वक्त बाइक अनियंत्रित होने से एक युवक की मौत हो गई। महिला समेत दो लोग जख्मी हुए हैं। गोयरा निवासी एजाज (19) गुसियारी से बुआ नगमा (28) और शकील (17) को बाइक में बिठाकर गांव आ रहा था। इचौली के पास सामने से आए वाहन को साइड देने के दौरान बाइक हादसे का शिकार हो गई। तीनों उछल कर दूर जा गिरे। एजाज की मृत्यु हो गई। नगमा को कानपुर रेफर किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!