Banda News: केन नदी में युवक डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव; गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Banda News: 30 वर्षीय राधे पुत्र दुर्जन बाल्मीकि केन नदी में अचानक बढ़े जलस्तर की चपेट में आ गया और डूब गया। राधे की अब तक लाश नहीं मिल पाई है जिससे पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Anwar Raza
Published on: 1 Aug 2025 10:12 PM IST
youth drowns in Kane River, body still not found 24 hours later; Gussae villagers block road
X

केन नदी में युवक डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव; गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम (Photo- Newstrack)

Banda News: बांदा, 1 अगस्त 2025: पैलानी क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब केन नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब 30 वर्षीय राधे पुत्र दुर्जन बाल्मीकि केन नदी में अचानक बढ़े जलस्तर की चपेट में आ गया और डूब गया। राधे की अब तक लाश नहीं मिल पाई है जिससे पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

राधे अपने पीछे तीन छोटे बच्चों निधि (4 वर्ष), निखिल (8 वर्ष) और निहाल (1 वर्ष) को छोड़ गया है। उसकी पत्नी राजकुमारी का निधन पिछले वर्ष हो गया था। परिवार का पूरा बोझ राधे के कंधों पर था। अब बच्चों के सामने अनिश्चित भविष्य खड़ा हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं खोजबीन का कार्य शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल की मदद से राधे की तलाश की जा रही है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद सफलता नहीं मिल पाई है।

शव न मिलने और प्रशासनिक कार्रवाई में देरी से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों की मांग है कि राधे का शव जल्द से जल्द खोजा जाए और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शांत कराया। आश्वासन दिया गया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा और परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी। गांव में अभी भी मातम का माहौल बना हुआ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!