TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा मेडिकल कॉलेज में छात्रों से मारपीट, चार नामजद, 50 अज्ञात पर केस
Banda News: बांदा मेडिकल कॉलेज में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों से इंटर्न डॉक्टरों की मारपीट, पुलिस ने चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
बांदा मेडिकल कॉलेज में छात्रों से मारपीट, चार नामजद, 50 अज्ञात पर केस (Photo- Newstrack)
Banda News: बांदा। जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ हुई मारपीट से हड़कंप मच गया। इस घटना में पुलिस ने चार नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कृषि विश्वविद्यालय के कुछ छात्र अपने घायल साथी का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी वहां मौजूद इंटर्न डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इंटर्न डॉक्टरों ने अपने साथियों को बुलाकर कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर हमला कर दिया। मारपीट में कई छात्र घायल हो गए।
घटना के बाद घायल छात्रों ने कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर चार नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
इधर, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। कॉलेज के प्राचार्य ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद दोनों संस्थानों के छात्रों में रोष व्याप्त है। पुलिस और प्रशासन ने कॉलेज परिसर में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


