TRENDING TAGS :
Banda News: वोट चोरी के खिलाफ समाजवादियों का हल्ला बोल, मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Banda News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए बताया कि बांदा जिले में लगभग 18,000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।
Banda News: सपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बांदा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को ज्ञापन प्रेषित किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए बताया कि बांदा जिले में लगभग 18,000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पार्टी का दावा है कि यह नाम जानबूझकर हटाए गए हैं ताकि भाजपा को लाभ पहुंचाया जा सके।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कई विधानसभाओं में पिछड़ी जातियों जैसे यादव, मुस्लिम, मौर्य, प्रजापति, बघेल आदि के मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके पास स्पष्ट सबूत और साक्ष्य मौजूद हैं।
नाम काटने का कोई स्पष्ट कारण नहीं
पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि अब तक चुनाव आयोग की ओर से नाम काटने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कार्यवाही भाजपा के इशारे पर की जा रही है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके।
पूर्व राज्यसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विशंभर निषाद ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा सरकार इस अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो इंडिया गठबंधन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!