TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में स्कूलों के समायोजन के विरोध में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
Jalaun News: सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और एक विरोध जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय उरई पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी (डीएम) को सौंपा।
Jalaun News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के समायोजन (मर्जर) के फैसले का जालौन में समाजवादी पार्टी (सपा) ने जोरदार विरोध किया है। सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और एक विरोध जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय उरई पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी (डीएम) को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार 90 हजार की जनसंख्या तक वाले क्षेत्रों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का एकीकरण कर रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छोटे विद्यालय बंद हो रहे हैं, जिससे दूर-दराज़ के बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
सपा नेताओं का कहना है कि छोटे बच्चों को अब 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल स्कूल जाना पड़ेगा, जिससे उनकी सुरक्षा और शिक्षा दोनों प्रभावित होंगी। यह निर्णय ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाला है और "शिक्षा का अधिकार" अधिनियम के भी विरुद्ध है।पार्टी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना पर पुनर्विचार करे और स्कूलों के समायोजन की बजाय शिक्षक भर्ती, आधारभूत संरचना और शैक्षिक सुविधाओं के सुधार पर ध्यान केंद्रित करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!