TRENDING TAGS :
Chandauli News: विद्यालय विलय के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का घेराव कर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Chandauli News: जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि यह फैसला गरीब, ग्रामीण व पिछड़े तबकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की सोची-समझी साजिश है।
विद्यालय विलय के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज किए जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस फैसले को लेकर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखा गया। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि यह फैसला गरीब, ग्रामीण व पिछड़े तबकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की सोची-समझी साजिश है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार एक तरफ 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ गांवों के स्कूलों को बंद कर गरीब बच्चों की शिक्षा तक पहुंच को और कठिन बना रही है। इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं को दूर के स्कूलों में जाना पड़ेगा, बल्कि विद्यालयों में कार्यरत मिड-डे मील आदि की सेवाओं में लगी ग्रामीण महिलाएं भी बेरोजगार हो जाएंगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार जनविरोधी फैसले को तुरंत वापस ले और ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए।
कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन को और तेज करेगी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन को और तेज करेगी। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गरीबों और बेरोजगारों से जुड़ा बताते हुए इसे लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताया।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह मुन्ना,नगर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,मधु राय,मानवेंद्र मूर्ति ओझा,राजेश सिंह सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge