Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात गूंजा हादसे का शोर, बाल-बाल बचे वाहन सवार

Barabanki News: नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा उस समय हो गया जब लोग गहरी नींद में थे। हाईवे पर अचानक गाड़ियों की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 9 May 2025 12:21 PM IST
Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात गूंजा हादसे का शोर, बाल-बाल बचे वाहन सवार
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा उस समय हो गया जब लोग गहरी नींद में थे। हाईवे पर अचानक गाड़ियों की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।जानकारी के अनुसार महिंद्रा बोलेरो पिकअप (UP32 YN 1738) मलिहाबाद से मुर्गा लादकर नेपाल जा रही थी।

जैसे ही यह गाड़ी हैदरगढ़ ओवरब्रिज के पास पहुंची तभी सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर (UP78 HN 5924) अनियंत्रित होकर सीधा पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दोनों गाड़ियों के चालक एक-दूसरे पर टक्कर के लिए जिम्मेदार ठहराते नजर आए। जानकारी में यह सामने आया है कि दोनों में से किसी एक चालक को झपकी आ गई थी जिससे वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story