TRENDING TAGS :
Barabanki News: पुलिस मुठभेड़ में टीलू पहाड़ी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार हुए तीन बदमाश, पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
Barabanki News: अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बदमाशों से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 88 ग्राम चांदी, 2,190 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
Barabanki News: -बाराबंकी में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में नेपाल के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बाराबंकी में स्वाट और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान नेपाली नागरिक तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी के रूप में हुई है। अन्य दो गिरफ्तार बदमाशों में मो. साजिद अंसारी निवासी नई बस्ती उत्तर टोला बंकी और मो. खुर्शीद निवासी माती शामिल हैं। तिलक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बदमाशों से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 88 ग्राम चांदी, 2,190 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने 22 मार्च को थाना देवा के कस्बा बरेठी में शुभम ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया था। बदमाशों ने थाना देवा क्षेत्र से दो और कोतवाली नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इन सभी मामलों में थाना देवा और कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!