TRENDING TAGS :
Barabanki News: मृतका सिपाही विमलेश का बाराबंकी में किया गया अंतिम संस्कार, आईजी और एसपी ने अर्थी को दिया कंधा
Barabanki News: मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी।
मृतका सिपाही विमलेश का बाराबंकी में किया गया अंतिम संस्कार (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या का मामला गहराता जा रहा है। तीन दिन पूर्व ड्यूटी के लिए निकली सिपाही का शव बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा कस्बे के पास एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मामले में पीड़िता के परिजनों ने साथी सिपाही इंद्रेश मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी।
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली विमलेश पाल, 2017 बैच की सिपाही थी और वर्तमान में बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। 27 जुलाई को महादेवा मेला ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद से वह लापता थी। विमलेश की बहन पूजा के मुताबिक विमलेश का उस दिन अंतिम बार संपर्क छोटी बहन पूजा से हुआ था, जिसमें वह घबराई हुई लग रही थी। पूजा ने आरोप लगाया कि विमलेश की हत्या सिपाही इंद्रेश ने ही की है। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध रहे और बाद में कोर्ट मैरिज भी हुई थी। 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर बलात्कार का केस भी दर्ज कराया था, जो बाद में समझौते के तहत खत्म हो गया था।
मृतका पूरे परिवार का सहारा थी
विमलेश की बहन पूजा ने बताया कि मृतका ही पूरे परिवार का सहारा थी। पिता की मृत्यु के बाद मां और चार बहनों की जिम्मेदारी उसी पर थी। अब इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


