Chanaduli News: घास काटने गई महिला की रहस्यमय स्थिति में मौत, मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Chanaduli News: स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Ashvini Mishra
Published on: 2 July 2025 6:06 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरहट रेलवे लाइन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान वाराणसी के सुजाबाद निवासी पार्वती देवी (पत्नी बंशी लाल साहनी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह घास काटने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे।

स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर पाया गया, जिससे हादसे के बजाय अन्य कारणों की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर खून के कोई खास निशान या दुर्घटना के स्पष्ट प्रमाण न मिलने के कारण यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके। वहीं ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग भय और असमंजस की स्थिति में हैं।

इस संबंध में मुगलसराय थाना अध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई है,प्रथम दृष्टया ट्रेन से झटका लगने के कारण मौत का कारण समझ में आ रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!