Barabanki News: मायावती पर सपा नेता अरविंद गोप का पलटवार, कहा- 'बहनजी ने खुद स्वीकारा'

Barabanki News: बसपा प्रमुख मायावती द्वारा योगी सरकार की तारीफ पर सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने कहा, अखिलेश के कामों को ही आज विरोधी भी याद कर रहे हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 9 Oct 2025 8:02 PM IST
SP leader Arvind Gops turn on Mayawati, says Bahanji ne Khud accepted
X

मायावती पर सपा नेता अरविंद गोप का पलटवार, कहा- 'बहनजी ने खुद स्वीकारा' (Photo- Newstrack)

Barabanki News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा गुरुवार को लखनऊ में आयोजित महारैली में योगी सरकार की तारीफ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर किए गए हमले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मायावती ने नौ साल बाद राजधानी लखनऊ में हुई इस बड़ी रैली में योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए सपा शासन पर कई सवाल उठाए थे।

इसी बयान पर बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने तीखा पलटवार किया है। गोप ने कहा कि मैं आदरणीय मायावती जी का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी सभा में केवल समाजवादी पार्टी को याद किया। याद तो उसी को किया जाता है जो अच्छे काम करता है। अखिलेश यादव जी ने प्रदेश में विकास और जनहित के जो काम किए आज वही याद किए जा रहे हैं।

क्या बसपा भाजपा का हिस्सा बन गई है

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बसपा और भारतीय जनता पार्टी के बीच जो गुप्त समझौता था वह अब सबके सामने आ गया है। जब हम गांवों में जाते थे तो लोग कहते थे कि क्या बसपा भाजपा का हिस्सा बन गई है, आज जो दिल की बात थी वह बहनजी की जुबान पर आ गई। सच्चाई छिपती नहीं सामने आ ही जाती है।

अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों और नौजवानों की आवाज उठाने का काम करती है, जबकि भाजपा और बसपा केवल सत्ता के लिए राजनीति करती हैं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियां जनता के बीच लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि विरोधी दल भी अब अप्रत्यक्ष रूप से उनके कामों को स्वीकार कर रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!