TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में समोसे के विवाद में युवक की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
Barabanki News: बाराबंकी के दरियाबाद में समोसे को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। संदीप धीमान की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
Barabanki News
Barabanki News: बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम ननिहापुर निवासी संदीप धीमान की मामूली विवाद में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समोसा खाने को लेकर हुए झगड़े में उनकी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।
यह घटना 16 अगस्त की है, जब संदीप कंचनपुर चौराहे पर स्थित नारायण के होटल पर समोसा खाने गए थे। उसी दौरान होटल संचालक नारायण और भटपुरवा निवासी बाबूलाल ने उन्हें वहां से जाने को कहा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने मिलकर संदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों का कहना है कि मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि संदीप की कई हड्डियां टूट गईं।
गंभीर हालत में संदीप को सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। लगातार इलाज के बावजूद संदीप ने 18 अगस्त को दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को कंचनपुर चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर की बातचीत और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और जाम हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!