Barabanki News: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी को मिली LLB कोर्स की मान्यता, BCI ने दी स्वीकृति

Barabanki News: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी को BCI से LLB कोर्स की मान्यता, छात्रों का विवाद खत्म।

Sarfaraz Warsi
Published on: 3 Sept 2025 8:11 PM IST
Barabanki News: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी को मिली LLB कोर्स की मान्यता, BCI ने दी स्वीकृति
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी की श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी की मान्यता को लेकर मचा बवाल आखिरकार समाप्त हो गया है। जिस मंजूरी को लेकर छात्रों ने तालाबंदी, प्रदर्शन और हंगामा किया वही मंजूरी अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने औपचारिक रूप से जारी कर दी है।

सोमवार को छात्र संगठनों की अगुवाई में गेट पर भारी हंगामा हुआ। पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा और मामला सीएम तक पहुँच गया। लेकिन इसी बीच यूनिवर्सिटी को बीसीआई से आदेश प्राप्त हो गया है जिससे साफ हो गया कि प्रबंधन की बात सही थी।यूनिवर्सिटी प्रशासन शुरू से छात्रों को समझाता रहा कि फाइल पेंडिंग है और जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी मगर छात्र नेताओं ने मानने से इनकार कर दिया और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। अब मंजूरी मिलते ही विवाद जड़ से खत्म हो गया है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई भी दी है। महिला अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अचानक कुछ लोग बिना सूचना के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने लगे। हमारे वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, डायरेक्टर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी गेट पर पहुँचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की। हमने उनसे कहा कि अंदर आकर बैठिए, सभी डॉक्यूमेंट हम दिखा देंगे। यहां तक कि मौके पर ही सारे पेपर दिखाए गए, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए।

उन्होंने आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गेट पर हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी। शाम चार बजे छुट्टी के समय छात्र-छात्राएं बाहर नहीं निकल पा रहे थे और अभिभावकों को भी अपने बच्चों को लेने में परेशानी हुई। अभिभावकों की विनती के बावजूद गेट नहीं खोला गया और उनके साथ भी बहस हुई। इसी दौरान गर्ल्स हॉस्टल के पास कुछ शरारती तत्वों ने गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिस पर सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। इस धक्का-मुक्की में डिप्टी रजिस्ट्रार (एडमिन) समेत कई लोग चोटिल हुए।

यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी घटना परिसर के बाहर मुख्य गेट पर हुई और प्रबंधन इसकी कड़ी निंदा करता है। महिला अधिकारी ने कहा कि हम पहले दिन से छात्रों को भरोसा दिला रहे थे कि मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब आदेश आ गया है। हमारी अपील है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों ताकि बच्चों को पढ़ाई का शांतिपूर्ण माहौल मिल सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!