Lucknow News: लखनऊ में फेडलिस स्कूल का चौंकाने वाला फैसला – बच्चों की राखी काटने पर भड़के अभिभावक, प्रदर्शन की तैयारी

Lucknow News: राखी बंधवाकर उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे बच्चों की प्रार्थना सभा के दौरान प्रशासन ने अचानक माइक से घोषणा करवाई कि सभी बच्चों की राखियां काटी जाएं।

Newstrack Desk
Published on: 12 Aug 2025 11:12 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में फेडलिस स्कूल का चौंकाने वाला फैसला – बच्चों की राखी काटने पर भड़के अभिभावक, प्रदर्शन की तैयारी
X

Lucknow News: लखनऊ के विकास नगर स्थित फेडलिस स्कूल में रक्षाबंधन के अगले ही दिन एक ऐसा कदम उठाया गया जिसने अभिभावकों और बच्चों दोनों को हैरान और आहत कर दिया। राखी बंधवाकर उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे बच्चों की प्रार्थना सभा के दौरान प्रशासन ने अचानक माइक से घोषणा करवाई कि सभी बच्चों की राखियां काटी जाएं। इसके बाद कक्षाओं में कैंची मंगवाकर बच्चों की राखियां काट दी गईं।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि इस फैसले के बारे में न तो स्कूल की ओर से कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप में कोई संदेश भेजा गया।

अभिभावकों के बीच गुस्से की लहर

इस घटना ने अभिभावकों के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी है। उनका कहना है कि राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है, जिसे इस तरह काटना बच्चों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है।

सूत्रों के अनुसार, दर्जनों अभिभावक कल स्कूल पहुँचकर प्रिंसिपल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे और जवाब मांगेंगे कि आखिर बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!