TRENDING TAGS :
Barabanki News: देवा ओवरब्रिज पर युवक की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, सड़क पर गिरा... बाल-बाल बची जान
Barabanki News: नगर कोतवाली क्षेत्र के मंझपुरवा निवासी धर्मेश कुमार जो रोज की तरह गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से जीआईसी ऑडिटोरियम मैदान में अभ्यास के लिए जा रहे थे।
Barabanki News
Barabanki News: जिले में चाइनीज मांझा एक बार फिर शहरवासियों के लिए जानलेवा साबित होता नजर आ रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवा ओवरब्रिज पर गुरुवार को एक युवक की गर्दन में पतंग उड़ाने का प्रतिबंधित चाइनीज मांझा फंस गया। बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार धीमी थी और पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मंझपुरवा निवासी धर्मेश कुमार जो रोज की तरह गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से जीआईसी ऑडिटोरियम मैदान में अभ्यास के लिए जा रहे थे। देवा ओवरब्रिज पर पहुंचते ही अचानक एक पतंग का मांझा उनके गले में लिपट गया। मांझा गर्दन में फंसते ही उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाइक समेत गिर पड़े। धर्मेश ने बताया कि हादसे के वक्त वह तेज रफ्तार में नहीं थे वरना मांझा गला काट देता और जान जा सकती थी।
युवक ने बताया कि अगर उसी समय पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन आता तो वह बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकता था। वहीं मौके पर पहुंचे एक अन्य बाइक सवार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी ओवरब्रिज पर उसके साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था। उसने अपने गले के कटे हुए निशान दिखाए जो अब तक ठीक नहीं हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा लगातार लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगे और जिम्मेदार दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
अभी कुछ ही दिन पहले शहर में पटेल तिराहे के पास लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने मुख्य मार्ग पर भी चाइनीज मांझा फैल गया था। उस वक्त कोतवाली नगर क्षेत्र की सिविल लाइंस चौकी में तैनात सिपाही सौरभ कुमार और अनवर वीआईपी कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्होंने मांझा देखकर तुरंत वाहन रोका और दौड़कर उसे सड़क से हटाया। इस दौरान उन्हें हल्की खरोंचें भी आईं। बाद में उन्होंने मांझे को पास के पेड़ में बांध दिया।
दोनों मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहते हैं, जहां हर मिनट दर्जनों वाहन गुजरते हैं। पुलिस की तत्परता से उस दिन कई जानें बच गईं। आज युवक की बाइक धीमी होने से इसकी भी जान बच गई। लेकिन इसी तरह यदि चाइनीस मांझा इन व्यस्त मार्गों पर उलझते रहे तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!