TRENDING TAGS :
Barabanki News: दुल्हन का टूटा सपना: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, डीजे विवाद में लौटी बारात
Barabanki News: बाराबंकी में दुल्हन की शादी के दिन हुआ विवाद, दूल्हे पक्ष ने डीजे को लेकर मचाया हंगामा, जयमाला के बाद लौटी बारात, दुल्हन पक्ष में मातम
Barabanki News: बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के ज्योरी गांव में रविवार की रात खुशियों की जगह मातम पसरा नजर आया। जिस घर से दुल्हन की डोली उठनी थी वहां मातमी सन्नाटा और सिसकियों की गूंज थी। यहां राजेश की बेटी पूजा की शादी बंदोसराय थाना क्षेत्र के तूलीपुर गांव निवासी सूरज पुत्र राजू से तय थी। परिवार महीनों से इस दिन की तैयारी में जुटा था लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि शादी की दहलीज पर खड़े होकर परिवार की दुनिया ही बिखर गई।
रविवार को घर में मेहमानों की चहल-पहल थी। मंडप सजा था रिश्तेदार जुटे थे और दुल्हन लाल जोड़े में सजी बैठी थी। लेकिन उसी माहौल में शोक की परछाई पहले से मंडरा रही थी। कुछ दिन पहले ही पूजा की दादी प्रेमा देवी (50) का निधन हुआ था। परिवार ने तय किया कि शादी की तारीख नहीं टाली जाएगी बस रस्में सादगी से पूरी होंगी। इसी बीच शादी के दिन ही पूजा के चचेरे भाई प्रदीप (13) की अचानक मौत हो गई।
मातम में शादी के दिन डीजे बजाने से मना किया तो हुआ विवाद
ग़म से भरे माहौल में भी पिता राजेश ने हिम्मत जुटाई और बारातियों से कहा कि घर में मौत हुई है आज डीजे मत बजवाना बस शांति से शादी की रस्म अदा हो जाएं। लेकिन यह विनती भी विवाद का कारण बन गई। डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि माहौल बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि इस समय तक दूल्हे दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहना दिया था और जयमाला की सारी रस्म अदा हो गई थी, जयमाला के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और बारात बिना विवाह संपन्न किए ही लौट गई।
दरवाजे से लौटी बारात, पूरा परिवार गहरे दुख में
घटना के बाद पिता राजेश का दुख शब्दों में बयान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से रिश्ता तय हुआ था बेटी की मुस्कान देखने की तमन्ना थी पर अब सब खत्म हो गया। दहेज का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परिवार पहले से ही सदमे में था, मां का साया बचपन में ही बेटी के सर से छिन गया, फिर दादी और चचेरे भाई की मौत ने परिवार को तोड़ दिया। अब बेटी की शादी टूटने के बाद पूरा परिवार गहरे दु:ख में डूब गया है।
ग्रामीणों की आंखें भी नम
दुल्हन की चाची ने बताया की बारात आई थी बढ़िया जयमाला हो गया उसके बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ और बारात लौट गई। घर में मातम और बारात लौटने से भाई संदीप और संजू का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें भी नम हैं। हर कोई कह रहा है कि अगर थोड़ी संवेदना दिखाई जाती तो एक लड़की की ज़िंदगी उजड़ने से बच सकती थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!