TRENDING TAGS :
Barabanki News: सावन मेले में इस बार हाईटेक सुरक्षा, चार जोन, नौ सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, ASP लेंगे कमान, 1100 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Barabanki News: भीड़ नियंत्रण और सतत निगरानी के लिए इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो गर्भगृह से लेकर प्रमुख रास्तों तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।
Barabanki News
Barabanki News: लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनने जा रहे बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेवा धाम में इस बार सावन मेले की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। जिला प्रशासन ने मेले को लेकर खास रणनीति तैयार की है, जिसके तहत पूरा मेला क्षेत्र चार जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्राधिकारी (सीओ) को दी गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी संभालेंगे।
भीड़ नियंत्रण और सतत निगरानी के लिए इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो गर्भगृह से लेकर प्रमुख रास्तों तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। कैमरों की लाइव फीड डीएम और एसपी के मोबाइल से भी जुड़ी रहेगी। इसके अलावा दो हाई-रेजोल्यूशन ड्रोन भी भीड़ की निगरानी में जुटे रहेंगे।
सोमवार को पड़ने वाले भारी भीड़ के दिन 12 थानों के प्रभारी, दो सीओ और करीब 1100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 70 से अधिक पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। गर्भगृह, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास द्वार और अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए छह स्थानों पर पार्किंग
कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने केसरीपुर पुराना हाईवे, महादेवा ऑडिटोरियम, बुढ़वल शुगर मिल मैदान, महादेवा-परसपुर-बिंदौरा रोड, मीतपुर गांव के पास व मंदिर परिसर के सामने स्थित मैदान को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है।डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा ऑडिटोरियम में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। डीएम ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने और सेवा भाव से ड्यूटी करने की नसीहत दी है। वहीं एसपी ने कहा कि जब तक अगला सहयोगी न आ जाए तब तक कोई भी ड्यूटी स्थल न छोड़े।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge