TRENDING TAGS :
वाह दरोगा जी! पुलिस चौकी से विंडो एसी ही उखड़वा लिए...मंगाया गया बिल, डीसीपी ने बिठाई जांच
Varanasi News: चौकी के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बीते डेढ़ साल पहले जन सहयोग से आशापुर पुलिस चौकी में विंडो एसी लगायी गयी थी। चौकी में विंडो एसी लगने से पुलिसकर्मियों ही नहीं बल्कि वहां पहुंचने वाले फरियादियों को भी गर्मी से राहत मिलती थी।
varanasi news
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में आशापुर पुलिस चौकी में तैनात रहे दरोगा का दिलचस्प कारनामा सामने आया है। आशापुर (सारनाथ) पुलिस चौकी पर तैनात रहे दरोगा अरविंद यादव ने विंडो एसी निकलवा ली। पूछताछ करने पर दरोगा ने बताया कि उन्होंने चौकी में विंडो एसी अपनी तैनाती के दौरान लगवाई थी। अब इस मामले में डीसीपी ने एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं।
इस मामले को लेकर चौकी के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बीते डेढ़ साल पहले जन सहयोग से आशापुर पुलिस चौकी में विंडो एसी लगायी गयी थी। चौकी में विंडो एसी लगने से पुलिसकर्मियों ही नहीं बल्कि वहां पहुंचने वाले फरियादियों को भी गर्मी से राहत मिलती थी। बीते रविवार को आशापुर पुलिस चौकी की खिड़की से अचानक विंडो एसी निकलवा दी गयी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि चौकी पर दो-तीन लोग पहुंचे और खिड़की में लगी विंडो एसी को निकलवा कर चले गये। बाद में जब चौकी में लगी सीसीटीवी फुटेज को चेक कराया गया तो पता चला कि चौकी में तैनात रहे प्रभारी अरविंद यादव ने ही एसी को निकलवाया था।
मंगाया गया विंडो एसी का बिल
आशापुर पुलिस चौकी से विंडो एसी निकाले जाने के बाद हंगामा मच गया। जानकारी होने पर डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने जांच के आदेश दे दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उक्त दरोगा से पूछताछ की गयी। दरोगा अरविंद यादव का तबादला आजमगढ़ हो गया है। अरविंद यादव ने बताया कि उसने ही विंडो एसी निकाली है। चौकी पर तैनाती के दौरान उसने एसी लगवाई थी।
इसके बाद डीसीपी ने दरोगा से एसी का बिल मंगवाया है। अगर बिल न मिल पाया तो दरोगा के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सारनाथ थाने में तैनाती के दौरान दरोगा अरविंद यादव को वसूली के एक मामले में सस्पेंड किया गया था। अरविंद यादव पर एल्यूमीनियम लदे मालवाहक मालिक से वसूली लेने का आरोप लगा था। जांच के दौरान आरोप सही पाया गया और अरविंद यादव का निलंबित कर दिया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!