Barabanki News: बार एसोसिएशन चुनावः नरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष और रामराज यादव महामंत्री बने, 105 राउंड की मतगणना में मिली जीत

Barabanki News: अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। नरेंद्र कुमार वर्मा ने 647 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमन लाल द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 10 May 2025 11:07 AM IST
Barabanki News: बार एसोसिएशन चुनावः नरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष और रामराज यादव महामंत्री बने, 105 राउंड की मतगणना में मिली जीत
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष और रामराज यादव महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को 105 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। नरेंद्र कुमार वर्मा ने 647 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमन लाल द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहे।

महामंत्री पद के लिए सात उम्मीदवारों में से रामराज यादव 726 मत पाकर विजयी हुए। प्रदीप श्रीवास्तव 492 मतों के साथ दूसरे और शाहीन अख्तर 447 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रितेश मिश्रा ने 812 मतों के साथ जीत दर्ज की। दिलीप कुमार गुप्ता 505 मतों के साथ दूसरे और रमेश वर्मा 392 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

उपाध्यक्ष प्रथम पद पर पवन मिश्रा 552 मत पाकर विजयी हुए। राम कुमार वर्मा 472 मतों के साथ दूसरे और सहजराम यादव तीसरे स्थान पर रहे।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सभी विजयी उम्मीदवारों का फूल मालाओं से स्वागत किया। बृजेश दीक्षित, बी.एल. गुप्ता, प्रताप सिंह, चंद्र यादव, दारा यादव, अनूप यादव, प्रदीप पांडे, दानिश सिद्दीकी और अमरेश आदि मौजूद थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story