Barabanki News: गोमती नदी में स्नान के दौरान हादसाः मंदिर दर्शन आए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, ढाई घंटे बाद मिला शव

Barabanki News: लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव निवासी राम मिलन रावत की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई।

Sarfaraz Warsi
Published on: 9 May 2025 8:06 PM IST
Barabanki news in hindi
X

Man Drowns in Gomti River During Bath Body Found (social media)

Barabanki News: लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव निवासी राम मिलन रावत की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। वह बाबा औसानेश्वर महादेव के दर्शन के लिए अपनी पत्नी अनीता और रिश्तेदारों के साथ आए थे। दोपहर करीब 2 बजे राम मिलन अपने साले सुरेंद्र और मामा अमर के साथ गोमती नदी के स्नान घाट पर नहा रहे थे। साले और मामा नहाकर बाहर आ गए। राम मिलन अभी नहा ही रहे थे कि उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए।

मदद से स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की व्यवस्था न होने के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। ग्राम प्रधान सुनील कुमार वर्मा और पंचायत सचिव पवन कुमार गौतम की मदद से स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5 बजे स्नान घाट से लगभग 8 मीटर दूर राम मिलन का शव मिला। एसडीएम और कोतवाली प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की मौत से उनकी पत्नी और रिश्तेदार शोक में डूबे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story