Bareilly News: अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के फर्नीचर को वाहन से उतरवाया, मीरगंज में की गई निंदा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: अधिवक्ताओं के इस कृत्य की निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी इशिता किशोर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की गई है।

Sunny Goswami
Published on: 22 Aug 2025 9:07 PM IST
Advocates unload village court furniture from vehicle
X

अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के फर्नीचर को वाहन से उतरवाया, मीरगंज में की गई निंदा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली मीरगंज में ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु जिला मुख्यालय से भेजे गये फर्नीचर से लदे वाहन को अनैतिक रूप से बरेली बार के अधिवक्ताओं के द्वारा जबरन अनैतिक रूप से रोके जाने के मामले में मीरगंज तहसील अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और अधिवक्ताओं के इस कृत्य की निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी इशिता किशोर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की गई है कि जिला मुख्यालय पर रोके फर्नीचर को जल्द मंगवाकर ग्राम न्यायालय में कार्य शुरू कराये जाने की मांग की है।

बता दें कि मीरगंज में ग्राम न्यायालय की स्थापना किए जाने हेतु दशक पूर्व से स्थानीय अधिवक्तागण क्षेत्र की जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाये जाने हेतु संघर्ष करते रहे हैं और अधिवक्ताओं की अथक पैरवी के चलते मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए मंजूरी प्रशासनिक कार्यवाही के उपरांत प्रदेश शासन से हासिल हो गयी।

अधिवक्ताओं ने वाहन को रुकवाकर सामान उतरवा लिया

मीरगंज तहसील के अधिवक्ताओं का कहना है विगत 21 अगस्त को बरेली जिला मुख्यालय से मीरगंज में ग्राम न्यायालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु फर्नीचर एक वाहन में लोड कराकर भेजा जा रहा था कि बरेली बार के अधिवक्ताओं ने फर्नीचर लदे वाहन को वहीं रुकवाकर सामान उतरवा लिया। और वाहन को आने नहीं दिया गया। जिसकी सभी अधिवक्तागण निंदा करते हैं। और उपजिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जल्द ही जिला मुख्यालय से फर्नीचर मंगाकर ग्राम न्यायालय को शुभारम्भ कराया जाये। जिससे क्षेत्र वासियों को सुलभ और सस्ता न्याय मिल सके।

ज्ञापन देने वालों में मीरगंज बार एसोसियेशन अध्यक्ष रामस्वरूप, उपाध्यक्ष आनन्द पाल सिंह एड0, सह सचिव यशपाल सिंह, अधिवक्ता भगवान सिंह एड0, सुनील गंगवार,, श्वेता गुप्ता, अरविन्द कुमार, भरत , शिवराम वर्मा मोहित शर्मा, महेंद्र पाल, प्रसादी लाल, धर्मवीर, वीरेंद्र कुमार, रामकिशोर, समेत तमाम अधिवक्ता प्रमुख रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!