Bareilly News: ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगे ₹2.30 लाख, साजिश रचकर की रकम हड़प – आरोपियों पर केस दर्ज

Bareilly News: पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के निर्देशानुसार मीरगंज कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Sunny Goswami
Published on: 31 July 2025 10:03 PM IST
Bareilly News: ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगे ₹2.30 लाख, साजिश रचकर की रकम हड़प – आरोपियों पर केस दर्ज
X

ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगे ₹2.30 लाख   (photo: social media )

Bareilly News: बरेली जनपद में ज़मीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर झांसा देकर कुछ शातिर लोगों ने एक युवक से धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचकर दो लाख तीस हजार रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के निर्देशानुसार मीरगंज कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरा मामला:

मीरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी मनोज कुमार पुत्र रामदास के अनुसार, थाना शाही के गांव म्यूढ़ी निवासी राजीद पुत्र साजिद ने उससे मुलाकात कर ज़मीन और प्लॉट की खरीद-फरोख्त की बात कही। इस पर मनोज ने उसे उचित दर पर सही ज़मीन दिलवाने का आग्रह किया। राजीद ने बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बरी समसपुर निवासी सगीर अहमद को अपना जानकार बताते हुए कहा कि वह उसकी ज़मीन अच्छी कीमत पर दिलवा सकता है।

इस भरोसे में आकर मनोज ने बतौर बयाना ₹2,30,000 नकद दे दिए। लेकिन लगभग 15 दिन बाद राजीद ने कहा कि ज़मीन मालिक की मृत्यु हो चुकी है, इसलिए ज़मीन की बिक्री संभव नहीं है। उसने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर दूसरी ज़मीन दिखाकर सौदा करवा देगा।

रकम वापस मांगने पर मिली धमकी:

काफी इंतज़ार के बाद भी जब कोई ज़मीन नहीं दिखाई गई तो मनोज ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा। जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो राजीद ने उसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

मनोज का कहना है कि जब उसने खुद जांच की तो पता चला कि जिस ज़मीन मालिक को मृत बताया जा रहा था, वह ज़िंदा है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि पूरे मामले में साज़िश के तहत धोखाधड़ी की गई।

पुलिस कार्रवाई:

मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार की तहरीर पर राजीद और सगीर अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!