×

Bareilly News: सर्राफ से ढाई लाख की लूट, बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिया वारदात को अंजाम

Bareilly News: बरेली के मीरगंज क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफ से तमंचों की नोक पर करीब ढाई लाख की लूट की।

Sunny Goswami
Published on: 18 July 2025 10:06 PM IST
Rs 2.5 lakh looted from Sarraf, bad guys reject the reward given on the force of Tamanche
X

सर्राफ से ढाई लाख की लूट, बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिया वारदात को अंजाम (Photo- Newstrack)

Bareilly News: जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार शाम अज्ञात बदमाशों ने तमंचों की नोक पर एक सर्राफ से करीब ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

घटना का पूरा विवरण

पीड़ित व्यापारी शनि भारद्धाज, निवासी मोहल्ला भिटौरा फतेहगंज पश्चिमी, रोज की तरह मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी स्थित अपनी सर्राफा दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। उनके पास एक बैग में 65 हजार रुपये नकद और लगभग 2 लाख रुपये के गिरवी सोने-चांदी के जेवर रखे थे।

बदमाशों ने रास्ता रोककर की वारदात

हुरहुरी और रसूलपुर के बीच माया रिसॉर्ट के आगे, एक मेंथा फैक्ट्री के पास आधा दर्जन से ज्यादा असलाहधारी बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर अचानक व्यापारी के सामने आ गए। तमंचे तानकर बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के पेट में घूंसा मारा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे बैग लूटकर फरार हो गए।

पुलिस मौके पर, जांच शुरू

घटना की सूचना पर डायल 112 और मीरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल प्रयागराज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हुरहुरी में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।

एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!