×

Shamli News: शामली में गरीबों के निवाले को लेकर घमासान, जमकर चले लाठी डंडे, पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान

Shamli News: विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर गए एक पुलिसकर्मी को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो में नजर आ रहे करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Pankaj Prajapati
Published on: 7 July 2025 10:03 PM IST
beaten case for ration attack on police Crime News in News
X

शामली में गरीबों के निवाले को लेकर घमासान, जमकर चले लाठी डंडे, पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान (Photo- Newstrack)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में राशन की कालाबाजारी किए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने की एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक पक्ष के करीब तीन लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा गरीबों के निवाले की कालाबाजारी किए जाने वाले राशन को पकड़ा और संबधित विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन दबंगों ने सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर ईंट पत्थर और लाठी डंडों से एक दूसरे को ऊपर जमकर हमला कर दिया। जहां विभाग के अधिकारियो के साथ मौके पर गए एक पुलिसकर्मी को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वही पुलिस ने वायरल वीडियो में नजर आ रहे करीब आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र के गांव मलकपुर का है जहां पर सोमवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों द्वारा राशन की कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा माल आपूर्ति विभाग के अधिकारियो से पकड़वाया गया था।जहा अधिकारियो द्वारा उक्त माल की जांच की जा रही थी तभी दो पक्षों के बीच अधिकारियो की मौजूदगी में ही लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे।

संघर्ष के दौरान एक पक्ष के करीब तीन लोग घायल हुए

जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई।जहा अधिकारियों के साथ मौके पर गए एक पुलिस कर्मी को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वही इस संघर्ष के दौरान एक पक्ष के करीब तीन लोग घायल हुए है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष के दौरान घायल हुए लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया है और वायरल वीडियो में नजर आ रहे करीब आधा दर्जन दबंगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गांव मलकपुर में एक राशन डीलर है जहां से एक रिक्शा में कुछ चावल भरकर निकले थे जिसको ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया और उसके बाद आपूर्ति विभाग को पूरे मामले की सूचना दी जिसके बाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी और नायब तहसीलदार गांव में पहुंचे थे जो की राशन डीलर के स्टॉक की जांच करने के लिए राशन पकड़ने वाले ग्रामीणों को भी लेकर चले गए इसके बाद वहां पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां डंडे चले जिनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुऎ हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है और कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन की आपूर्ति विभाग द्वारा जांच की जा रही है उनकी तरफ से जो भी रिपोर्ट दी जायेगी उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!