TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली सामूहिक विवाह योजना 2025: ब्लॉक वाइज लक्ष्य और बजट विवरण
Bareilly News: बरेली सामूहिक विवाह योजना 2025 में 910 कन्याओं के विवाह के लिए आवेदन आ रहे हैं। जानिए ब्लॉक वाइज लक्ष्य और बजट विवरण।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए सरकार ने इस बार बजट बढ़ा दिया है, लेकिन लक्ष्य घटा दिए जाने की वजह से अफ़सरों को दिक़्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक इस महीने के अंत तक 1200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं और आगे भी आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सरकार को अवगत कराने के लिए लक्ष्य बढ़ाने की मांग की जा सकती है। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अगले महीने होने वाले विवाह समारोह के लिए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी आवेदन मांगे जा रहे हैं।
वर्ष 2024-25 में 1985 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य रखा गया था। उस समय वधु को 35,000 रुपए खाते में दिए जाते थे, 10,000 रुपए का सामान और 6,000 रुपए आवेदन के खर्चे पर खर्च किए जाते थे।इस बार सरकार ने 910 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन बजट बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। इसमें वर-वधु को खाते में 60,000 रुपए दिए जाएंगे और बाकी उपहार स्वरूप सामान तथा आयोजन पर खर्च किए जाएंगे।समाज कल्याण विभाग की तरफ से नगर निगम को 20 विवाह करने का लक्ष्य दिया गया है।
वहीं, अन्य ब्लॉकों के लिए लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किया गया है:आलमपुर और जाफराबाद – 40 विवाह, क्यारा – 30 विवाह, फरीदपुर – 30 विवाह, भुता, नवाबगंज, भदपुरा – 30-30 विवाह, आंवला – 10 कन्याओं का विवाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से मांगे गए आवेदनों की जांच-पड़ताल के लिए टीम गठित की गई है। लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर सीडीओ के नेतृत्व में विचार-विमर्श करके शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और उन्हें अवगत कराया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



