TRENDING TAGS :
Maharajganj News: दिव्यांगों की शादी पर मिलेगी आर्थिक मदद, करें ऑनलाइन आवेदन
Maharajganj News: दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी पर सरकार 15 से 35 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद देगी।
दिव्यांगों की शादी पर मिलेगी आर्थिक मदद, करें ऑनलाइन आवेदन (Photo- Newstrack)
Maharajganj News: महराजगंज : सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष योजनाएँ चला रही है। इन्हीं योजनाओं के तहत दिव्यांगों की शादी पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। शासन द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत 15 हजार से 35 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिन दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी हुई है या होने जा रही है, वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इनमें शादी का पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय और जाति प्रमाण पत्र, वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति शामिल हैं। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि शादी पहले से हो चुकी है तो भी एक वर्ष के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।
प्रोत्साहन राशि का विवरण
- यदि केवल वर (लड़का) दिव्यांग है तो उसे 15 हजार रुपये मिलेंगे।
- यदि केवल वधू (लड़की) दिव्यांग है तो 20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
- और यदि दोनों ही दिव्यांग हैं, तो जोड़े को कुल 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
योजना के नियम के अनुसार, आवेदन करते समय लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है।
महराजगंज के प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि इच्छुक जोड़े divyangjan.upsdc.gov.in पोर्टल पर अपने सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन कर सकते हैं। पात्रता पूरी होने पर उन्हें आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
इस योजना से न केवल दिव्यांग जनों को आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक मुख्यधारा से जुड़ने और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!