TRENDING TAGS :
Bareilly News: बेबा महिला पर दोहरी मार: बिजली कटी, अब खपरैल मकान भी गिरा
Bareilly News: बरेली में बेबा महिला का खपरैल मकान गिरा, घरेलू सामान मलबे में दबा।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र में विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश बुधवार को थमने के बाद एक गरीब बेबा महिला पर कुदरत की दोहरी मार पड़ गई। करीब एक माह पहले बिजली का बकाया भुगतान न करने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया था, और अब बुधवार सुबह उसका दशकों पुराना खपरैल का मकान अचानक ढह गया।गनीमत रही कि वह महिला खाना बनाते समय खपरैल गिरती देख भाग निकली, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, मलबे में दबकर घरेलू सामान बुरी तरह नष्ट हो गया। क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।
मीरगंज तहसील के गांव ठिरिया ब्रह्मनान निवासी बेबा महिला सलौना के पति चंद्रसेन की बीमारी के चलते एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। सलौना अपने पति द्वारा कई दशक पहले मिट्टी-गारे और अधपकी ईंटों से बनाए गए जर्जर मकान में रह रही थी और मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन कर रही थी।
सलौना के अनुसार, वह सुबह करीब 7:30 बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी अचानक खपरैल की छत भरभराकर गिरने लगी। वह तत्काल बाहर निकल गई और इसी से उसकी जान बच पाई। उसके अनुसार खपरैल के नीचे रखा सारा घरेलू सामान — बर्तन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बिस्तर, अनाज के डिब्बे और पशुओं के लिए रखा भूसा मलबे में दबकर नष्ट हो गया।अब उसके पास रहने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं बचा है। मकान गिरने की सूचना फैलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और मलबा हटाकर नष्ट हुआ सामान बाहर निकाला। लेखपाल अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!