TRENDING TAGS :
Bareilly News: निकाह के इंतजार में दुल्हन बनी युवती पहुंची थाने, दूल्हा सलमान बारात लेकर नहीं आया
Bareilly News: घंटों इंतजार के बाद जब सलमान की ओर से बारात नहीं आई, तो युवती शादी की पोशाक में ही थाने पहुंच गई और पुलिस से कहा, “या तो मेरा निकाह कराया जाए, या फिर सलमान को जेल भेजा जाए।”
निकाह के इंतजार में दुल्हन बनी युवती पहुंची थाने, दूल्हा सलमान बारात लेकर नहीं आया (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली में प्रेम-प्रसंग का एक मामला अब धोखे और बेबसी की कहानी में बदल गया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक युवती शादी की तैयारियों के बीच उस वक्त भावुक हो गई, जब तय तारीख पर दूल्हा सलमान बारात लेकर नहीं आया। दुल्हन बनी युवती ने जब लंबा इंतजार किया और सलमान नहीं आया, तो वह शादी के जोड़े में ही थाने पहुंच गई और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।
दो साल चला प्रेम-संबंध, फिर निकाह की तारीख तय हुई
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती का हरहरपुर मटकली गांव के सलमान से दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। आरोप है कि 28 जून को सलमान युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों की शिकायत पर 29 जून को दोनों को थाने बुलाया गया।
पुलिस की मौजूदगी और पंचायत के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने 2 जुलाई को निकाह करने का वादा किया। इसके बाद लड़की के घर शादी की जोरदार तैयारियाँ शुरू हो गईं — पकवान बने, रिश्तेदार इकट्ठा हुए, और युवती दुल्हन के लिबास में सज कर अपने होने वाले पति सलमान का इंतजार करती रही।
निकाह का वादा कर मुकरा सलमान, युवती पहुंची थाने
घंटों इंतजार के बाद जब सलमान की ओर से बारात नहीं आई, तो युवती शादी की पोशाक में ही थाने पहुंच गई और पुलिस से कहा, “या तो मेरा निकाह कराया जाए, या फिर सलमान को जेल भेजा जाए।”
युवती ने पुलिस को बताया कि अब पूरे गांव में उसकी बदनामी हो रही है, और परिजन भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। उसकी आंखों में आंसू और चेहरा मायूसी से भरा था। उसने कहा, “मैं सलमान से सच्चा प्यार करती थी, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। अब मेरी पूरी ज़िंदगी बर्बाद हो गई है।”
ननिहाल में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
बताया जा रहा है कि सलमान का ननिहाल उसी गांव में है जहां युवती रहती है। सलमान अक्सर अपनी नानी के घर आया करता था, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। निकाह की सहमति भी बनी, लेकिन अब सलमान पीछे हट गया, जिससे युवती सदमे में है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों को दोबारा बुलाकर कानूनी और सामाजिक समाधान निकाले जाने की कोशिश की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge