TRENDING TAGS :
Bareilly News: गोवंश पशुओं की हत्या कर अवशेष भांगड़ा नदी के पास फेंके, हिंदू संगठन भड़के
Bareilly News: हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि जल्द ही गौकशी करने वालो को पुलिस पकड़कर सख्त कार्रवाई करे, जिससे आगे कभी गौकशी की घटना न होने पाए।
गोवंश पशुओं की हत्या कर अवशेष भांगड़ा नदी के पास फेंके (photo: social media )
Bareilly News: बरेली उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में गौकशी की हत्या का मामला सामने आया है। जैसे ही गोवंश के अवशेष की सूचना हिंदू संगठनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध किया। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि जल्द ही गौकशी करने वालो को पुलिस पकड़कर सख्त कार्रवाई करे, जिससे आगे कभी गौकशी की घटना न होने पाए।
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धनेटा रेलवे फाटक के पास भाखड़ा नदी के किनारे एक दर्जन गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने थाना फतेहगंज पश्चिमी से गौकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। घटनास्थल पर गोवंश के सिर और उनकी खाल बरामद हुई है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोगों ने गौकशी कर उनके शरीर के अन्य हिस्से काटकर ले गए। इस घटना से हिंदू जनमानस में भारी आक्रोश है और जल्द से जल्द गौकशी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
मंगलवार को गोवंशों के अवशेष प्राप्त हुए
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर कहा कि धनेटा के पास नदी किनारे मंगलवार को गोवंशों के अवशेष प्राप्त हुए है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आसपास रात को गोकशी होती है उन्होंने वीडियो में कहा कि थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है उनकी एसएसपी बरेली से मांग है कि गौकशी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ने बताया कि नदी के पास जानवरो के मिले अवशेष के सैंपल वेटनरी डॉक्टर के द्वारा लैब में भेज दिए गए है ,अभी तक उनको कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
इस मौके पर अमित गंगवार जिला अध्यक्ष , प्रेम शंकर तहसील मंत्री मीरगंज, वार्ड अध्यक्ष 37 विजय, सचिन कुमार गुप्ता, सोमपाल , सुमित, रवि,अमन,राहुल, गजेंद्र सिंह,मोहित, कौशल,मुनीश आदि लोग उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!