×

Bareilly News: मिलक जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Bareilly News: रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया ।

Sunny Goswami
Published on: 28 Jun 2025 8:56 PM IST
Elderly man dies after being cut from train, body found on railway track, child among relatives Kohram
X

मिलक जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम (Photo- Newstrack)

Bareilly News: जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक रेल हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तहसील मीरगंज क्षेत्र के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां एक 73 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

मिलक जा रहे थे राकेश अग्रवाल, रेलवे ट्रैक बना काल

मृतक की पहचान राकेश अग्रवाल (73 वर्ष), पुत्र ओंकारनाथ निवासी साहूकारा थाना किला, बरेली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वे शनिवार दोपहर मिलक जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन दोपहर करीब 3:30 बजे खंभा संख्या 1326 के पास ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

मशीन से हुई पहचान, मौके से मिला आधार कार्ड

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक कान में लगाने वाली सुनने की मशीन और आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उनकी शिनाख्त संभव हो सकी। शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

परिवार में छाया मातम, भविष्य की नहीं थी आशंका

राकेश अग्रवाल के परिवार के लोगों का कहना है कि वे किसी काम से मिलक जा रहे थे और किसी को अंदेशा नहीं था कि ऐसा हादसा हो जाएगा। अचानक पुलिस की सूचना मिलते ही घर में रोना-धोना मच गया और सभी सदस्य सदमे में हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story