TRENDING TAGS :
Bareilly News: पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री, दस लीटर कच्ची दारू की कैन और उपकरण बरामद
Bareilly News: मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव गुलड़िया के जंगल से कच्ची दारू बनाने के उपकरण व दस लीटर दारू बरामद की।
Bareilly News
Bareilly News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कच्ची दारू बनाये जाने के दौरान फैक्ट्री पकड़ी और एक आरोपी को हिरासत में लिया। 10 लीटर कैन में भरी रखी कच्ची दारू और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए और सैकड़ों लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थी।
जानकारी के मुताबिक विगत 01 जून की देर रात्रि दौरान मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह को मुखबिर के द्वारा क्षेत्र के गांव गुलड़िया के जंगल में अबैध रूप से कच्ची दारू बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर अमल करते हुए एसओ ने एसआई अखिल प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह एवं एचसीपी रामवीर सिंह और कांस्टेवल विवेक शर्मा को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर चोरो ओर से घेराबंदी करते हुए कच्ची दारू की भटटी को बरामद कर लिया। और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसे गांव गुलड़िया की गौंटिया निवासी राजेंद्र पुत्र शिवचरन बना रहा था।
पुलिस ने मौके से जरी कैन में भरी 10 लीटर कच्ची दारू बरामद की और मौके पर ही सैकड़ों लीटर लाहन नष्ट कराया। पुलिस ने मौके से कच्ची दारू बनाने के उपकरण गैस सिलैंडर, चूल्हा, एक पतीला एल्यूमिनियम, एक लोहा ड्रम, नल की प्लास्टिक मय पाली एल्यूमिनियम बरामद किया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) एक्स के तहत पुलिस ने मुकददमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया।
मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव गुलड़िया के जंगल से कच्ची दारू बनाने के उपकरण व दस लीटर दारू बरामद की। मौके से बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट करबा दिया गया। और आरोपी राजेंद्र पुत्र शिवचरन निवासी गांव गुलड़िया को संबैधानिक कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!