Bareilly News: युवक की गोली मारकर की हत्या, पंचायत घर के पास पड़ा मिला शव

Bareilly News: एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई मृतक की पहचान अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय संकित चौहान के रूप में हुई है प्रारंभिक जांच में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है ।

Sunny Goswami
Published on: 30 May 2025 7:08 PM IST
Youth shot dead, body found near panchayat house
X

युवक की गोली मारकर की हत्या, पंचायत घर के पास पड़ा मिला शव (Photo- Social Media)

Bareilly News: बरेली पराग डेयरी में काम करने वाले युवक का शव सड़क पड़ा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने रात भर युवक की तलाश की सुबह शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत घर के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई मृतक की पहचान अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय संकित चौहान के रूप में हुई है प्रारंभिक जांच में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है ।

पंचायत घर के पास मिला युवक का शव

पुलिस के मुताबिक सुबह रोहित नामक युवक ने मोहनपुर पंचायत घर के पास एक शव पड़े होने की सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस को मृतक के पास पड़ा मोबाइल लगातार बज रहा था पुलिस द्वारा कॉल रिसीव करने पर दूसरी ओर मृतक का बड़ा भाई अंकित चौहान था जिसने शव की पहचान अपने छोटे भाई संकित चौहान के रूप में की परिजनों के अनुसार संकेत नशे का आदी था और वह मेडिसिटी अस्पताल के सामने पराग डेयरी की दुकान पर काम करता था। गुरुवार रात करीब 11:00 तक वह दुकान पर मौजूद था इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला परिजनों ने रात भर फोन मिलाने की कोशिश की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई ।

इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगने का निशान है और वहां से खून भी बह रहा था इससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फिलहाल मृतक के परिजनों थाने में कोई तहरीर नहीं दी है पुलिस हत्याकांड के पीछे की वजह और आरोपी की तलाश में जुट गई है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!