रामगंगा नदी का कटान जारी, आबादी की ओर बढ़ रही नदी, ग्रामीणों ने पिचिंग और सुरक्षा मांगते हुए ज्ञापन

बरेली के लभेड़ा पुरोहित गांव में रामगंगा नदी का कटान जारी है। ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा के लिए पत्थरों की पिचिंग की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Sunny Goswami
Published on: 4 Sept 2025 7:46 PM IST
रामगंगा नदी का कटान जारी, आबादी की ओर बढ़ रही नदी, ग्रामीणों ने पिचिंग और सुरक्षा मांगते हुए ज्ञापन
X

Bareilly News: बरेली जनपद की तहसील मीरगंज के गांव लभेड़ा पुरोहित के ग्रामीणों ने एसडीएम मीरगंज आईएएस इशिता किशोर को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि रामगंगा के कहर से बचने के लिए पत्थरो की पिचिंग करवाई जाए जिससे गांव की तरफ तेजी से बढ़ रही नदी को रोका जा सके

गांव के ही रहने वाले भानु प्रताप सिंह फौजी ने बताया कि वर्तमान में रामगंगा गांव की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है गांव और रामगंगा की दूरी लगभग सौ मीटर की रह गई है जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है कि अगर बढ़ती नदी को रोका नही गया तो गांव के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है।उन्होंने बताया कि 2003 में भी रामगंगा गांव को काट चुकी है।ग्रामीणों ने आज एसडीएम को डीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा है उनकी मांग है कि तेजी से गांव की तरफ बढ़ने वाली रामगंगा को रोकने के लिए पत्थरों की पिचिंग की जाए जिससे रामगंगा को गांव की तरफ आने से रोका जा सके।

बता दे तीन दिन हुई बारिश के चलते मीरगंज के आसपास की सभी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसमें खादर किनारे गांव में किसानों की गन्ने और धान की फसलें नदी में समा गई है फसल के बाद अब नदी का पानी लभेड़ा पुरोहित गांव की तरफ बढ़ है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा रही है। ज्ञापन देने वालो में गंगाराम,भानु प्रताप सिंह फौजी, सुसमेंद्र गंगवार,सत्यवीर,मनोज गंगवार, भरत कुमार और लेखराज शामिल रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!