TRENDING TAGS :
Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने रामपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा के लिए दिए कड़े सुरक्षा निर्देश
Bareilly News: एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने रामपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा के लिए दिए कड़े सुरक्षा निर्देश (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली। श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था को देखते हुए कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मीरगंज क्षेत्र में लभारी पुलिस चौकी के पास रामपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रा मार्ग की तैयारियों की समीक्षा की।
एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। सुरक्षा, स्वच्छता और सुगमता के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा गया।
पुलिस पिकेट्स की तैनाती के निर्देश
निरीक्षण के दौरान, फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा क्षेत्र में बने ढाबों को अस्थायी खानपान केंद्रों में बदलने, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी, खराब कैमरों की मरम्मत, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस पिकेट्स की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।
मीरगंज क्षेत्र के विश्राम स्थलों की स्थिति को दुरुस्त रखने और वहाँ छाया, जल और चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा गया। एसएसपी ने विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों पर महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बरेली पुलिस तैयार
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि बरेली पुलिस कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक, अंशिका वर्मा, एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, सीओ एलआईयू और एसओ प्रयागराज सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge