Bareilly News : बरेली में ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली में गन्ना खेत जाते समय ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में छाया मातम

Sunny Goswami
Published on: 16 Oct 2025 8:55 PM IST
Bareilly News : बरेली में ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मचा कोहराम
X

Bareilly tractor accident ( Image From Social Media )

Bareilly News: बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी एक किसान और उसके बेटे की बृहस्पतिवार को सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पिता पुत्र दोनों गन्ना बुवाई के लिए खेत पर जा रहे थे। अचानक पिता-पुत्र का ट्रैक्टर रास्ते में खाई में पलट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से सतुईया पट्टी के निवासी थे और वर्तमान में फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा पुलिया के पास में रहने वाले नंद प्रकाश उम्र 55 वर्ष पुत्र खेमराज अपने बेटे सुमित पाल उम्र 22 वर्ष के साथ आज बृहस्पतिवार को सुबह लगभग आठ बजे अपने गांव पट्टी खेत की ओर गन्ना बुवाई के लिए जा रहे थे।

ट्रैक्टर में उन्होंने हरी रेजा लादी हुई थी। खेत पर पहले से मजदूर गन्ना छीलने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि खेत को जाने वाला रास्ता काफी संकरा उबड़-खाबड़ था। इसी दौरान ट्रैक्टर का एक टायर फिसल गया जिससे ट्रैक्टर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर पलटने से दोनों पिता-पुत्र उसके नीचे दब गए। हादसा सुनसान इलाके में हुआ, जिससे काफी देर तक किसी ग्रामीण को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी तब हुई जब खेत में काम कर रहे मजदूर दोपहर में खाना खाने अपने घर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर पलटा देखा तो पास जाकर देखा, जहां पिता पुत्र दोनों मृत अवस्था में ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए थे।

मजदूरों ने तुरंत गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं पूर्व प्रधान कृष्णपाल और उनके दामाद एडवोकेट विशाल पाल, स्कूल प्रबंधक बालेदीन पाल एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक पिता पुत्र की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही घर में पिता और पुत्र की अचानक मौत होने से उनके परिवार में कोहराम मच गया। और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधान कृष्णपाल ने बताया कि मृतक नंद प्रकाश के चार बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और तीन लड़के हैं जिसमें बड़ी लड़की की शादी की जा चुकी है और मृतक नंद प्रकाश तीन बेटों में एक लड़का बाहर रहकर काम करता है और दो बेटे पिताजी के साथ फतेहगंज पश्चिमी में रहते थे। आज सुबह नन्द प्रकाश और उनके दूसरे नंबर के बेटे सुमित पाल की ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गई।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!