Bareilly News: 'कान में आवाज आती है मैं तुझे पागल कर दूंगा', युवक की शिकायत सुन पुलिस रह गई दंग, जानें पूरा मामला

Bareilly News: युवक की शिकायत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई । युवक की अजीबोगरीब शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरत में पढ़ गई । पीड़ित का कहना है कि उसके कान में बोलकर उसे कोई धमका रहा है ।

Sunny Goswami
Published on: 26 May 2025 10:18 PM IST
Youth complains to police, hears voice I will drive you crazy
X

युवक ने पुलिस से की शिकायत, कान में आवाज आती है 'मैं तुझे पागल कर दूंगा' (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के एक थाने में पुलिस को अजीबो गरीब मामला देखने को मिला । थाने में युवक पुलिस से शिकायत करने आया कि उसके कान में कोई बोलता है कि वो उसे पागल कर देगा, उसे मार दूंगा । युवक की शिकायत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई । युवक की अजीबोगरीब शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरत में पढ़ गई । पीड़ित का कहना है कि उसके कान में बोलकर उसे कोई धमका रहा है । उससे कहता है, उसे पागल कर देगा, कान में धमकी भरी आवाज सुनाई देती है । जिससे वह काफी परेशान है । मामला बारादरी थाने का है ।

मैं तुझे पागल कर दूंगा, मार दूंगा, परेशान होकर युवक ने कान में लगा ली रूई

जानकारी के मुताबिक एक युवक थाने पहुंचा था और उसने पुलिस को अजीब गरीब बात बताई युवक की बात सुनकर थाना पुलिस दंग रह गई। युवक ने इंस्पेक्टर से कहा कि उसके कान में आवाज आती है कोई उसे कहता है कि वह उसे पागल कर देगा, उसे मार देगा। इस पर इंस्पेक्टर उससे पूछते हैं कि ऐसा कौन कह रहा है इस पर युवक बताया है कि यह उसे नहीं मालूम है। दाहिने कान में कोई बोलता है। परेशान होकर उसने कान में रूई लगा ली है ।

पुलिस ने बताया

युवक ने यह भी कहा कि थाने के बाद तक उसके कान में आवाज आ रही थी लेकिन थाने में घुसते ही आवाज बंद हो गई । उसके माता-पिता नहीं है । बहनों की शादी हो चुकी है । कान में सुनाई देने दे रही आवाज से है । काफी परेशान है उसे नींद भी नहीं आ रही है। वो कई रात से सोया नहीं है परेशान होकर यहां आया है इस पर इंस्पेक्टर ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । इंस्पेक्टर ने कहा कि युवक मानसिक रूप से परेशान है उसको उपचार के लिए भेजा गया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!