Basti News: बस्ती रेंज डीआईजी ने दिए मूर्ति विसर्जन व मेले को लेकर निर्देश

Basti News: त्योहारों पर बस्ती रेंज डीआईजी संजीव त्यागी ने सुरक्षा बढ़ाई, विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ तैनात, महिला-पुरुष सिपाही सादे वर्दी में करेंगे निगरानी।

Amril Lal
Published on: 30 Sept 2025 6:13 PM IST
X

Basti News: बस्ती जिले रेंज के डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा है कि बस्ती रेंज में संतकबीर नगर जिले और सिद्धार्थनगर सहित बस्ती जिले में लगभग 5000 मूर्तियां बैठाई गई हैं। मूर्तियों के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि मूर्तियों का कुशलतापूर्वक विसर्जन किया जाए।

सुरक्षा को देखते हुए, बस्ती मंडल के संतकबीर नगर जिले और सिद्धार्थनगर जिले में मूर्तियों का विसर्जन दशहरा के दिन होगा, जबकि बस्ती जिले में मूर्तियों का विसर्जन पूर्णमासी को किया जाएगा। बस्ती में दुर्गा पूजा मेला एक भव्य आयोजन होता है, जो दशहरा के बाद से शुरू होकर पूर्णमासी तक चलता है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मेले को देखते हुए बस्ती जिले में बाहर से भी फोर्स मंगाई गई है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले में दूर-दराज़ के गांवों से लोग आते हैं, विशेष रूप से रात में मेला देखने के लिए। इसे ध्यान में रखते हुए महिला फोर्स को भी सादी वर्दी में मेले परिसर में तैनात किया जाएगा, ताकि महिलाएं सुरक्षित रहें।

बस्ती डीआईजी ने यह भी बताया कि बस्ती जिले की मूर्तियां बस्ती जिले के अमहट घाट पर विसर्जित की जाएंगी, जहां विसर्जन के दौरान गोताखोर सहित एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है, जिससे नदी पर कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!