Sonbhadra News: पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु तो टूटी मिली ’बजरंग’ बली की मूर्ति, शिव मंदिर में की गई थी प्राण प्रतिष्ठा, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: पुलिस मंदिर के आस-स्थिति सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। प्रकरण को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 July 2025 7:30 PM IST
Sonbhadra News: पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु तो टूटी मिली ’बजरंग’ बली की मूर्ति, शिव मंदिर में की गई थी प्राण प्रतिष्ठा, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
X

पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु तो टूटी मिली ’बजरंग’ बली की मूर्ति  (photo: social media )

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राबटर्सगंज शहर स्थित अंबेडकर महाल में बजरग बली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। यह मूर्ति शिव मंदिर में प्रतिष्ठापित की गई थी। मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाए जाने की वजह क्या है? अगर मूर्ति तोड़ी गई है तो किसने तोड़ी? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मंदिर के आस-स्थिति सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। प्रकरण को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, श्रद्धालुओं को भरोसा दिया गया है कि जल्द ही यहां दूसरी मूर्ति स्थापित करा दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र के वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर के चौराहे पास शिव मंदिर स्थापित है। इसी मंदिर में एक हाथ में गदा और दूसरे में पर्वत लिए बजरंग बली की मूर्ति स्थापित की गई थी। मंगलवार को जब लोग मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे तो देखा कि बजरंग बली की मूर्ति खंडित अवस्था में नीचे गिरी पड़ी थी। मूर्ति का एक हाथ, पीछे का हिस्सा, पर्वत और मुकुट टूट गया था। जैसे ही श्रद्धलुओं को इसकी जानकारी हुई आक्रोश की स्थिति बन गई। नगर क्षेत्र के दूसरे हिस्सों से भी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धमवीर तिवारी सहित कई लोग पहंुच गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज गोपाल जी गुप्ता और चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह भ् पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। नाराजगी जता रहे लोगों को मामले में कड़ी कार्रवाई और दूसरी मूर्ति स्थापित करने का भरोसा देकर शांत कराया गया। लोगों का कहना था कि रात में किसी ने मंदिर में घुसकर मूर्ति तोड़ दी है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। प्रभारी निरीक्षक ने जहां लोगों को मंदिर में बजरंग बली की नई मूर्ति स्थापित करवाने का भरोसा दिया। वहीं कहा कि इस मामले में जो भी शामिल हागा जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंदिर के आस-पास के सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, एएसपी अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी जानकारी ली। कहा कि सूचना मिलने के साथ ही पुलिस प्रकरण की छानबीन में जुट गई है। प्रकरण को लेकर दी गई तहरीर पर, संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई हैं। मौके पर किसी तरह की तनाव की स्थिति नहीं है। स्थानीय पुलिस हालात पर सतर्क नजर बनाए हुए है।

मंगलवार का दिन होने के कारण लोगों में था काफी आक्रोश:

नागपंचमी के साथ ही मंगलवार का दिन होने के कारण ,िशवमंदिर पर काफी श्रद्धालु जमा था। जैसे ही लोगों को अपने आराध्य हनुमान की मूर्ति को टूटे हाल में पाए जाने की सूचना मिली, स्तब्ध रह गए। लोगों का कहना था कि किसी ने सोमवार की रात किसी वक्त मंदिर में घुसकर मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मंगलवार के नाते तमाम शंकर भगवान के जलाभिषेक के साथ ही, बजरंग बली के दर्शन के लिए भी पहुंचे हुए थे। जैसे-जैसे लोगों को मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, मायूसी और रोष की स्थिति बनती गई।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!