TRENDING TAGS :
Barabanki News: लोधेश्वर मंदिर विवाद में नया मोड़, CCTV फुटेज में मारपीट स्पष्ट, SC/ST एक्ट में केस दर्ज, दो गिरफ्तार
Barabanki News: रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
Barabanki News
Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अब इस मामले में मंदिर परिसर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पुजारी पक्ष के कुछ लोग पीड़ित युवक के साथ मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का बयान और वीडियो से पुष्टि
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार शाम मंदिर दर्शन के दौरान हुए विवाद में पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दर्शन से रोके जाने या जातिसूचक टिप्पणी का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला था। लेकिन शुक्रवार को CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। वीडियो में मारपीट की पुष्टि हुई है।
SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि CCTV फुटेज के विश्लेषण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुजारी पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
यह घटना गुरुवार शाम लगभग 5 बजे की है जब पीड़ित दर्शन के लिए महादेव मंदिर गया था। शुक्रवार को शिकायत दर्ज होने के बाद शाम तक एफआईआर की पुष्टि हो गई थी। पुलिस ने अखिल तिवारी और शुभम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी आदित्य तिवारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
विवाद का दूसरा पक्ष
पीड़ित शैलेंद्र गौतम का आरोप है कि मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी पक्ष के लोगों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और पूजा से रोका। विरोध करने पर मारपीट की गई। वहीं पुजारी पक्ष के आदित्य तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि शैलेंद्र ने उनकी बहू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते विवाद शुरू हुआ।
तकनीकी जांच जारी
पुलिस पूरे मामले की तकनीकी जांच कर रही है और CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में केस फाइल में जोड़ा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी नजर बनाए हुए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge