फतेहपुर के बाद अब फिरोजाबाद में बवालः तोड़ी सैकड़ों पुरानी पीर बाबा की मजार, गुस्साएं ग्रामीण

Shrine Demolished in Firozabad: फिरोजाबाद के मलखानपुर रोड पर स्थित पीर बाबा की सदियों पुरानी मजार को देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया और वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Aug 2025 1:05 PM IST
Shrine Demolished in Firozabad
X

Shrine Demolished in Firozabad

Shrine Demolished in Firozabad: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जनपद में मकबरा और मंदिर का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि फिरोजाबाद के मलखानपुर रोड पर स्थित पीर बाबा की सदियों पुरानी मजार को देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया और वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। बुधवार सुब जब मजार के सफाई के लिए लोग वहां पहुंचे तो मजार गायब थी। यह देख वहां मौजूद लोगों में कोहराम मच गया।

धीरे-धीरे मजार के गायब होने की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। ग्रामीणों ने मजार के गायब होने पर जमकर नारेबाजी की और पुर्ननिर्माण की भी मांग की। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च कार्रवाई का आश्वासन दिया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मजार की जगह पर स्थापित हनूमान जी की मूर्ति को थाने भेज दिया गया।

पीर बाबा की मजार पर हनुमान जी की स्थापना

फिरोजाबाद जनपद के मलखानपुर रोड पर सैकड़ों साल पुरानी पीर बाबा की मजार स्थित है। जहां हर रोज लोगों की भीड़ भी पहुंचती है। देर रात अचानक पीर बाबा की मजार को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। सांप्रदायिक माहौल खराब करने के मकसद से असामाजिक तत्वों ने मजार के तोड़ दिया और फिर मलवा उठाकर सड़क के किनारे रख दिया। यहीं नहीं मजार की जगह पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी।

बुधवार सुबह जब ग्रामीण रोजाना की तरह मजार की सफाई के लिए पहुंचे तो मजार गायब थी। यह देख लोगों के होश उड़ गये। पीर बाबा की मजार के अचानक गायब हो जाने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना के बाद लोग बेहद आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करने लगे। गुस्साएं लोगों ने मजार के पुर्ननिर्माण की मांग की।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी और तत्काल हनुमान जी की मूर्ति को थाने भेज दिया। इसके बाद पुलिस लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षण अनुज कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा पीर बाबा की मजार में तोड़फोड़ की गयी है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!