×

Basti News: जमीनी विवाद में न्याय के लिए दर-दर भटक रही दिव्यांग महिला, 'दबंग नहीं करने दे रहे धान की रोपाई'

Basti News: पीड़िता जिला देवी पत्नी बद्री ने आरोप लगाया कि "मेरे गांव के दबंगों द्वारा मेरी जमीन जो मैं अपने पिता से बैनामा ली हूं उसमें धान बैठ रही थी, लेकिन धान की रोपाई नहीं होने दिया जा रहा है।

Amril Lal
Published on: 8 July 2025 8:19 PM IST
X

Basti News: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में एक 35 वर्षीय दिव्यांग महिला अपने खेत में धान बुवाई के लिए थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंची ताकि उसके धान की रोपाई हो जाए। न्याय की तलाश में दिव्यांग महिला दर-दर भटक रही है। बस्ती जिले में जमीनी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ना कहीं अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जमीनी विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं।

जमीनी विवाद

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बगल का जिला बस्ती, जहां सरकार जमीनी विवाद खत्म करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हुए है कि जनता की समस्याओं का तत्काल निदान हो और जमीनी विवाद जमीनी स्तर पर जांच कर खत्म किया जाए जिससे जनता को न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े। लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद बस्ती जिले में जमीनी विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं।

गांव के दबंगों द्वारा मुझे मारा पीटा गया

ताजा मामला बस्ती जिले के बस्ती सदर तहसील के क्षेत्र के गांव नरौली थाना लालगंज का मामला है। जहां पीड़िता जिला देवी पत्नी बद्री ने आरोप लगाया कि "मेरे गांव के दबंगों द्वारा मेरी जमीन जो मैं अपने पिता से बैनामा ली हूं उसमें धान बैठ रही थी, लेकिन धान की रोपाई नहीं होने दिया जा रहा है। गांव के दबंगों द्वारा मुझे मारा पीटा गया थाने से लेकर पुलिस चौकी, जिला अधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं गांव के दबंगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती है कि "अगर तुम खेत में जाओगी तो उसी खेत में जान से मार कर फेक देंग। पीड़िता जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दिए लेकिन बस्ती पुलिस प्रशासन द्वारा दबंग के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अधिकारियों ने क्या कहा

फिलहाल इस मामले में जब थाना अध्यक्ष लालगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा "मामला संज्ञान में है थाना दिवस या तहसील दिवस राजस्व का मामला है, राजस्व टीम के साथ इनका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story