Basti News: 22 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Basti News: लाश के साथ उसकी बाइक भी बरामद हुई है. शव से आ रही तेज बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Amril Lal
Published on: 15 May 2025 8:43 PM IST
Basti News
X

Basti News (Social Media) 

Basti News: जिले में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के महादेवा चौराहे के पास पिपरा गांव में एक 22 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के राजा टेंगरिहा गांव निवासी अजय के रूप में हुई है। लाश के साथ उसकी बाइक भी बरामद हुई है. शव से आ रही तेज बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

गुमशुदगी के पांच दिन बाद मिला शव

जानकारी के अनुसार, अजय पांच दिन पहले दो दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. उसके दोनों दोस्त अपने-अपने घर लौट आए, लेकिन अजय नहीं पहुंचा। घर वालों ने उसकी काफी तलाश की और तीन दिन बाद लालगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच दिन बाद उसकी लाश मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। बेटे का शव देखकर पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, हत्या की आशंका

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदा लोगों को खोजने में रुचि नहीं ली, जिसके चलते अजय की लाश पांच दिनों तक सड़ती रही और पुलिस बेखबर बनी रही। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अजय की हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक की जेब से किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड भी मिला है, जो इस मामले को और भी उलझा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह घटना पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story